डॉ. बृजेश कुमार यादव को MD डर्मेटोलॉजी में गोल्ड मेडल सम्मान

 chnadauli news ,डॉ. बृजेश कुमार यादव को MD डर्मेटोलॉजी में गोल्ड मेडल सम्मान

चंदौली न्यूज़ टीम की ओर से डॉ. बृजेश कुमार यादव को हार्दिक बधाई!

चंदौली न्यूज़ की पूरी टीम Dr. Brijesh Kumar Yadav को MD Dermatology में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देती है। उनकी यह उपलब्धि चंदौली जिले के लिए गर्व का विषय है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे आगे भी चिकित्सा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

चंदौली: जनपद के ग्राम नईबाजार (महेशुआ), सकलडीहा निवासी डॉ. बृजेश कुमार यादव, पुत्र स्वर्गीय श्री राजनाथ यादव, ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें MD Dermatology विभाग में शैक्षिक वर्ष 2024 का उत्कृष्ट सम्मान (Gold Medal) से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें मेडिकल कॉलेज, कोलकाता के 90वें रीयूनियन कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। यह भव्य कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ, जहां देशभर से प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

डॉ. बृजेश की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे चंदौली जिले का मान बढ़ा है। उनके इस सम्मान पर क्षेत्र के लोगों, शुभचिंतकों और चिकित्सा जगत से जुड़े व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है।

Scroll to Top